तेजस्वी यादव का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

  • Post By Admin on Feb 17 2025
तेजस्वी यादव का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हाजीपुर : नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का पटना से सीतामढ़ी जाने के क्रम में राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मंसूरपुर, सराय, इमादपुर, भगवानपुर अड्डाचौक, मुस्कान होटल और अन्य प्रमुख स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को फूल और बुके देकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत समारोह के दौरान तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अब से ही शुरू कर दें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी एकता बनाए रखने की अपील की और कहा कि पार्टी जो भी उम्मीदवार तय करेगी, उसे जीताने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। साथ ही, उन्होंने राजद के घोषणा पत्र को बिहार की जनता तक पहुँचाने की भी बात की।

स्वागत करने वालों में राजद के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव, राजद के वरिष्ठ नेता केदार प्रसाद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष भगवानपुर चंद्रकेत यादव, जिला महासचिव शिव कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद नीलम देवी, जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लोहिया, मोहम्मद अरशद, सुरेन कुमार, युवा राजद नेता ललन कुमार, मोहम्मद सिकंदर, इंदौर माझी, महताब खान सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।