शिक्षकों की कमी को लेकर राजद छात्र नेता ने बीआरएबीयू के कुलपति को लिखा पत्र
- Post By Admin on Jul 29 2024

मुजफ्फरपुर : राजद छात्र नेता ने बीआरएबीयू के कुलपति को पत्र लिखते हुए विश्वविद्यालय में पारंपरिक विषयों के लिए शिक्षकों की कमी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की संख्या पहले की अपेक्षा दोगुनी से भी अधिक हो गई है, लेकिन शिक्षकों की संख्या में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है।
छात्र नेता ने कुलपति से आग्रह किया है कि छात्र हित में शिक्षकों के पदों का सृजन नए तरीके से बढ़ाया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय परिनियम के अनुसार पोस्ट क्रियेशन कमिटी की बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि सभी स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत महाविद्यालयों में आवश्यकतानुसार नए पद सृजित किए जा सकें। इस बैठक से पारित प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजने का अनुरोध किया गया है, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू ढंग से संचालित हो सके और शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके।
राजद छात्र नेता चंदन यादव ने कहा कि इस कदम से विश्वविद्यालय और छात्रों दोनों को काफी लाभ होगा। इससे नई शिक्षा नीति 2020 के निर्देशों का सही अनुपालन भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। छात्र राजद ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।