आरजेडी के पूर्व विधायक के घर ईडी की छापेमारी
- Post By Admin on Mar 10 2023

पटना: प्रवर्तन निदेशालय ने राजद के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर सहित अन्य ठिकानो पर छापेमारी की है. ईडी ने फुलवारीशरीफ के हारून नगर में रेड की है. इस छापेमारी से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड में आरजेडी के विधायक थे और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं. वह लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े माल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबार में साझेदार होने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप हैं।
आपको बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई आईआरसीटीसी मामले में हो रही है और साथ ही आय से अधिक संपत्ति के मामले की बात कही जा रही है. यह मामला कोचर बंधु से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है. लेकिन अभी तब इसकी कोई जानकारी प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से नहीं दी गई है. हिलहाल अबु दोजाना के कई ठिकानो पर रेड चल रही है. इसके अलावा अबु दोजाना के ऑफिस में भी छापेमारी चल रही है. दिल्ली और बिहार में ईडी की टीम की संयुक्त छापेमारी कर रही है.