जल–जीवन–हरियाली दिवस पर जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा, 395 कुओं का जीर्णोद्धार
- Post By Admin on Dec 02 2025
लखीसराय : जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले में “जल–जीवन–हरियाली दिवस” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन और सतत विकास को बढ़ावा देने के साथ–साथ जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा तथा आगामी रणनीति पर विचार करना रहा।
जल संरक्षण और पंचायती राज विभाग के कार्य रहे मुख्य केंद्र में
बैठक में पंचायती राज विभाग के तहत संचालित कुओं के जीर्णोद्धार, स्वच्छता संरचनाओं के निर्माण, तथा जल संरक्षण से जुड़े परियोजनाओं पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने अपने–अपने विभागों द्वारा किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, जिसमें प्राकृतिक संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग और हरित आवरण बढ़ाने जैसे विषय शामिल रहे।
राज्य स्तर से लाइव निर्देश
इस अवसर पर पंचायती राज विभाग, पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय निर्देश और सफल मॉडल साझा किए गए। जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जल–जीवन–हरियाली अभियान को जनभागीदारी से जोड़ना ही इसके स्थायी परिणामों की कुंजी है।
जिले में अब तक के उपलब्धियां
बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा—
-
395 कुओं का जीर्णोद्धार,
-
188 स्वच्छता संरचनाओं तथा जल संरक्षण से संबंधित निर्माण,
-
1 प्रमुख चेक डैम का निर्माण
सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। इन संरचनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचयन क्षमता बढ़ी है, भू–जल स्तर में सकारात्मक सुधार हो रहा है तथा पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।
समयबद्ध क्रियान्वयन और जनजागरूकता पर जोर
जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जल–जीवन–हरियाली अभियान के विभिन्न घटकों को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारा जाए। साथ ही, पंचायतों में वर्षा जल संचयन, पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त वातावरण, और स्वच्छता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर चलाने का आह्वान किया।