जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

  • Post By Admin on Aug 06 2024
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

मुजफ्फरपुर : जिला समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सरकार की विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सक्रियता और तत्परता के साथ कार्य करने और तय लक्ष्यों के अनुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, पंचायत सरकार भवन, सोलर लाइट का अधिष्ठापन, लोक शिकायत निवारण योजना, नल-जल योजना, और अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पी.डी.एस. दुकानों पर सरकार द्वारा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। 18 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत जिले में 87,407 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले मोतीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साहेबगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण उनके दो दिन के वेतन की कटौती करते हुए अगस्त माह का वेतन स्थगित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की समय सीमा 14 अगस्त तक बढ़ा दी है और सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रखंडों में विजिट कर कार्य में प्रगति लाएं।

सोलर लाइट की समीक्षा में फोटोनिक एजेंसी की लापरवाही के कारण उनका बैंक गारंटी जब्त करने का आदेश दिया गया। पंचायत सरकार भवन के लिए उपयुक्त जमीन के चयन में प्रगति लाने के लिए डी.डी.सी. और ए.डी.एम. को निर्देशित किया गया।

लोक शिकायत निवारण योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए कहा। डीजल अनुदान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी को संवेदनशील होकर मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण बृज बिहारी भगत, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।