जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई भू अर्जन संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा

  • Post By Admin on Jan 10 2025
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई भू अर्जन संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिले में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भू अर्जन संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख परियोजनाओं जैसे एन0एच0 527 सी इंडो नेपाल बॉर्डर रोड, मेहसौल आरओबी, सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन तथा अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एन0एच0 527 सी इंडो नेपाल बॉर्डर रोड पर कार्यरत परियोजना की गति को लेकर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण सीतामढ़ी को निर्देशित किया कि जून 2025 तक सुप्पी और बैरगनिया प्रखंड में बॉर्डर पर जुड़ने वाले रेलवे लाइन पर रेलवे समपार का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। इसके लिए रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही, एन0एच0 527 सी के पुपरी के पास रेलवे आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मेहसौल आरओबी के निर्माण की समीक्षा करते हुए इस परियोजना को मार्च के पहले सप्ताह तक सोनबरसा लेन को चालू करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को तत्परता से काम करने की आवश्यकता बताई और कहा कि इन परियोजनाओं के समय पर पूर्ण होने से जिले के यातायात और ढांचागत सुविधाओं में सुधार होगा। जिससे विकास को और गति मिलेगी।

इस बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी एवं बेलसंड के अंचलाधिकारी सोनबरसा भी उपस्थित थे।