भोपाल में लघु उद्योग विकास परिषद् की समीक्षा बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 20 2025

भोपाल : रविवार को लघु उद्योग विकास परिषद् की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के. ठाकुर और संरक्षक अभिनंदन पाठक, जिन्हें 'जूनियर मोदी' के नाम से भी जाना जाता है, ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। इस महत्वपूर्ण बैठक में परिषद् को नई दिशा देने और उसे और अधिक मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
एस.के. ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लघु उद्योग देश की आर्थिक रीढ़ हैं और परिषद् का दायित्व है कि इन उद्योगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने परिषद् की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया और कहा कि एक मजबूत परिषद् ही मध्यप्रदेश और भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती है।
बैठक में कई प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिनमें अभि कुमार, प्रबंधक वाजिद खान, सविता सोलंकी, हिमांशु तिवारी, शेख मेहरुद्दीन, रजनी प्रजापति, नौवत लाल यादव, मनसती रजक, कविता कहार, मुकेश निनामा, मनीज गौतम, रामदेवी प्रजापति, श्रादषि ओमर, पवन मालवीय, संदीप मालवीय, राजाराम यादव, बृजेश मौर्य, सौरभ गर्ग, रानू, दुर्गा, निलेश, विजेन्द्र सिंह, योगेश सिंह, दुर्गा देवी, सृष्टि, हिमांशी नामदेव, और दिल्ली से आए ऋषि सुनक, धर्मेंद्र, आरुषि, राधा, अंकिता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
बैठक के दौरान परिषद् के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी उपस्थित लोगों ने परिषद् को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि परिषद् की सक्रियता और उसकी योजनाएं लघु उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
अभिनंदन पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद् को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा ताकि लघु उद्योगों को अधिकतम लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने परिषद् की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका सशक्त होना ही भारत की आर्थिक प्रगति की गारंटी है।
बैठक का समापन सभी उपस्थितों के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें यह संदेश दिया गया कि एक मजबूत परिषद् ही मजबूत मध्यप्रदेश और मजबूत भारत का निर्माण कर सकती है।