अरेराज में खेला गया 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन 2 का मैच

  • Post By Admin on Jan 08 2025
अरेराज में खेला गया 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन 2 का मैच

मोतिहारी : एस.एम. मोईनुल हक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 72 वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन 2 के ग्रुप -B का मैच जो पूर्वी चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में न्यू एलेवेन स्टार फुटबॉल क्लब अरेराज के द्वारा महंत शिवशंकर गिरी डिग्री कॉलेज ग्राउंड, अरेराज में आयोजित किया गया। 

मंगलवार को इस प्रतियोगिता में दो मैच खेला गया। पहला मैच मुजफ्फरपुर बनाम वैशाली के बीच खेला गया। मुजफ्फरपुर ने वैशाली को 2-1 से पराजित किया। मंगलवार को खेल के 27 वें मिनट पर मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 09 अभयनन्दन कुमार ने 1_0 की बढ़त ली उसके बाद 46 वे मिनट पर वैशाली के जर्सी नं 10 विकाश कुमार ने एक गोल कर स्कोर 1-1 स्कोर कर बराबर किया। 

उसके बाद 75 वे मिनट पर मुजफ्फरपुर के जर्सी नं 7 निशांत कुमार ने गोल कर स्कोर 2-0 हुआ जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 मुजफ्फरपुर के जर्सी नं 4 सोनू अंसारी को अरेराज फुटबॉल क्लब के सचिव मो. सलीम अहमद के द्वारा दिया गया। खेल के 32 वे मिनट पर मुजफ्फरपुर के जर्सी नंबर 5 सुशील कुमार यादव, 54 वे मिनट पर जर्सी नंबर 8 आलोक कुमार और 92 वे मिनट पर जर्सी नं 2 राजेश कुमार एवं वैशाली के 44 वे मिनट पर जर्सी नंबर 8 सचिन कुमार, 74 वे मिनट पर जर्सी नं 13 नीतेश कुमार राठौर को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार के द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया। 

मंगलवार आज दूसरा मैच शिवहर बनाम सीतामढ़ी के बीच खेला गया। शिवहर ने सीतामढ़ी को 2-0 से पराजित किया। आज खेल के 2 वे मिनट पर शिवहर के जर्सी नं 7 अमरजीत कुमार ने 1-0 की बढ़त ली। उसके बाद , 30 वे मिनट पर जर्सी नं 10 बादल ताड़ू ने स्कोर कर 2-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रहा। 

बेस्ट 22, सीतामढ़ी के जर्सी नं 17 अभिषेक कुमार गोलकीपर को मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के द्वारा दिया गया। खेल के 8 वे मिनट पर जर्सी नंबर 7 अमरजीत कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी अजय उरांव द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया। मंगलवार के रेफरी विशाल कुमार, अजय उरांव, शशि कुमार, चंद्रिका काजी और अनमोल कुमार थे। आज भी दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 12 बजे से जो वैशाली बनाम बीएसएसए तथा 2 बजे से मुजफ्फरपुर बनाम शिवहर के बीच खेला जाएगा।