रामवृक्ष बेनीपुरी महाविद्यालय ने अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खिताब पर किया कब्जा
- Post By Admin on Nov 26 2024

मुजफ्फरपुर : गत विजेता रामवृक्ष बेनीपुरी महाविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया। मेज़बान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में एमडीडीएम कॉलेज को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया और चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरबीबीएम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत शानदार रही। जब हेमा और जाह्नवी रंजन ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी की। निर्धारित 10 ओवर में आरबीबीएम की टीम ने 118 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। जिसमें जाह्नवी रंजन ने 63 रन बनाए और नाबाद लौटी। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े। हेमा ने 17 रन बनाए, जबकि अस्मिता ने 15 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमडीडीएम कॉलेज की टीम मात्र 34 रन पर ही ढेर हो गई। आरबीबीएम कॉलेज की गेंदबाज हेमा और अस्मिता ने 2-2 विकेट लेकर एमडीडीएम टीम की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। इसके अलावा फरहत और अर्पिता ने एक-एक विकेट झटके। मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाह्नवी रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने अपनी टीम की ओर से मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई।
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह में मेज़बान कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आरबीबीएम कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं, एमडीडीएम कॉलेज के क्रीड़ा सचिव डॉ. राम दुलार साहनी, मुंशी सिंह कॉलेज के खेल निदेशक मनोरंजन प्रसाद सिंह और आरबीबीएम कॉलेज के क्रीड़ा सचिव डॉ. अभय कुमार भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉ. अपराजिता कृष्णा ने किया। जिन्होंने नारियल फोड़कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में बिहार विश्वविद्यालय के कीड़ा परिषद के सचिव डॉ. कांतेश कुमार और खेल सलाहकार डॉ. संजय सिंहा भी मौजूद थे।
इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में एमडीडीएम कॉलेज की टीम ने एमएसकेवी कॉलेज को 39 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एमडीडीएम कॉलेज की टीम ने 73 रनों का योग खड़ा किया। जवाब में एस कॉलेज की टीम केवल 34 रन ही बना सकी और इस प्रकार एमडीडीएम कॉलेज फाइनल में पहुंचा। इस तरह रामवृक्ष बेनीपुरी महाविद्यालय की टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।