रामदयालु सिंह महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा रामदयालु सिंह स्मृति दिवस

  • Post By Admin on Nov 27 2024
रामदयालु सिंह महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा रामदयालु सिंह स्मृति दिवस

मुजफ्फरपुर : बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी और पहले विधानसभा अध्यक्ष रामदयालु सिंह की स्मृति में रामदयालु सिंह महाविद्यालय में 28 नवंबर को "रामदयालु सिंह स्मृति दिवस" भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और कर्मचारियों की बैठक प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई।

डॉ. अनिता सिंह ने बताया कि इस अवसर पर रामदयालु बाबू के जीवन और कार्यों पर आधारित व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्राचार्यगण, सेवानिवृत्त शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र, समाजसेवी, साहित्यकार और अन्य विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे। इस अवसर पर "रामदयालु बाबू स्मृतिका" का विमोचन किया जाएगा जो उनके जीवन और योगदान को दर्शाएगी।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जो महाविद्यालय की परंपराओं और रामदयालु बाबू की विचारधारा को जीवंत करेंगी। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्थित "रामदयालु स्मृति वाटिका" में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।

गौरतलब है कि रामदयालु सिंह महाविद्यालय की स्थापना 17 जुलाई 1948 को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की प्रेरणा से उनके मंत्रिमंडल के सदस्य स्वर्गीय महेश प्रसाद सिंह और मुजफ्फरपुर जिला के स्वर्गीय महंत दर्शन दास ने रामदयालु बाबू की स्मृति में की थी। यह महाविद्यालय आज भी उनके आदर्शों और मूल्यों को जीवंत बनाए हुए है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी विभाग सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।