बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का रमा देवी ने किया स्वागत

  • Post By Admin on Oct 03 2024
बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का रमा देवी ने किया स्वागत

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में आठ आरोपियों में से दो को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिन दो आरोपियों को उम्रकैद मिली है, उनमें लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी शामिल हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बाकी छह आरोपियों, जिनमें सूरजभान सिंह भी शामिल हैं, को बरी कर दिया है।

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी और बीजेपी की पूर्व सांसद रमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया है। हालांकि, उन्होंने छह आरोपियों की रिहाई पर नाराजगी जताई और कहा कि इनका अंतिम फैसला "मां भगवती" करेंगी। उन्होंने फैसले में हुई देरी पर भी असंतोष जाहिर किया । उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में विलंब से अपराध की संख्या बढ़ती है।

रमा देवी ने इस लंबे संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा कि 26 साल के इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें कुछ हद तक न्याय मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चों का "गोल्डन पीरियड" खत्म हो गया है और अभी भी अपराधियों में कोई भय नहीं है। अपराधी बिना किसी डर के अपराध कर रहे हैं। रमा देवी ने गृह मंत्री अमित शाह का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके दबाव के कारण ही यह फैसला संभव हो सका है।