राजपुर में हुआ सामुहिक विवाह का आयोजन, ऐसे आयोजन से होगा दहेज का खात्मा : विनोद

  • Post By Admin on Mar 12 2018
राजपुर में हुआ सामुहिक विवाह का आयोजन, ऐसे आयोजन से होगा दहेज का खात्मा : विनोद

मोतिहारी: आजादी के आंदोलन के दौरान निलहों के विरुद्ध आंदोलन का गवाह बनी राजपुर बाजार की पावन धरती आज सामूहिक विवाह के आयोजन का गवाह बनी. जन जागृति मंच के बैनर तले आज यहां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस समारोह को लेकर राजपुर के लोगों में भारी उत्साह देखा गया. अध्यक्ष मुन्ना सागर के नेतृत्व में आयोजन समिति के सभी सदस्य बरातियों के स्वागत में तत्पर रहे. जैसे ही बरातियों एवं गाजे-बाजे के साथ घोड़ी सवार सभी दुल्हे पंडाल में पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह स्थल गूंज उठा.

सामूहिक विवाह समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी चंपारण लोकसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव ने करतल ध्वनि के बीच फीता काट कर किया. इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि राजपुर की धरती पर आयोजित यह समारोह अपने आप में अनोखा है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सामुहिक विवाह का आयोजन एक सार्थक पहल है.ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता एवं एकजुटता को बल मिलता है. ऐसे आयोजन को उन्होंने समाज में बढ़ती दहेज की दानवी प्रवृत्ति के खात्मे का शुरुआत भी करार दिया. सभी वर-वधू को उनके सफल एवं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बिहार प्रदेश राजद की ओर से आशीर्वाद दिया. ऐसे अनोखे आयोजन के लिए उन्होंने अपनी ओर से जन जागृति मंच के सदस्यों एवं राजपुर की जनता को बधाई भी दी. आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि विनोद श्रीवास्तव का स्वागत अध्यक्ष मुन्ना सागर ने शॉल ओढ़ा कर किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य पंडित संजय पांडेय एवं उनकी टीम के आचार्यों ने सभी पांच जोड़ों का विवाह संपन्न कराया. विवाह के दौरान महिलाओं द्वारा गाये जा रहे मंगल गीतों से यहां का माहौल गुलजार रहा. आज इस मंच पर संजय राम-राधिका कुमारी, जीतेंद्र कुमार-मीरा कुमारी, पिन्टू कुमार-सीता कुमारी, राजू मांझी-सोनिया कुमारी एवं हीरा राम-विभा कुमारी ने एक दूसरे के गले में माला पहनाकर साथ-साथ जीने एवं मरने की कसम खाई. वर-वधू को आशीर्वाद देने वालों में वरीय समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद, स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार, आयोजन समिति के संरक्षक बलराम प्रसाद, रामा साह, शंभू कुंवर, लालबाबू उपाध्याय, पं.रामबाबू त्रिपाठी, ऋषि राज उर्फ नन्हें, विपिन प्रसाद, राजद नेता हातीम खां, भाजपा के विस्तारक देवेंद्र गिरि, परमेश्वर सरार्फ, रमेश पांडेय, राजकुमार त्रिपाठी, कविन्द्र ठाकुर, डॉ. आर डी मिश्रा, मदन प्रसाद, चंदेश्वर दास एवं सुबोध तिवारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं.समारोह के दौरान पूरे दिन भोज का दौर चलता रहा. विवाह समारोह संपन्न होने के बाद यहां सुरों की महफिल भी सजी प्रवीण सम्राट एवं विनोद बेदर्दी सहित अन्य गायकों की टोली ने एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. फिल्मी-भोजपुरी एवं विवाह गीत पर दर्शक झूमते रहे.