राजा का बेटा नहीं बनेगा सीएम,अब लोग जनता के वोट से बनता राजा: मुकेश सहनी
- Post By Admin on Mar 31 2023

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी आज अपना जन्मदिन मना रहे है. मुकेश सहनी के जन्मदिन को लेकर उनकी पार्टी की तरफ से भी तैयारियां की गई है. मुकेश सहनी अपने जन्मदिन पर बाबा केवल महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे है. इसके बाद मुकेश सहनी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया है. उन्होंने बिहार सरकार के नीतियों को लेकर हमला बोला. मुकेश सहनी ने कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले तक राजा के घर के लोग ही राजा बनकर रहा करते थे. लेकिन आज देश में लोकतंत्र है. अब लोग जनता के वोट से ही राजा बनते है. लेकिन कुछ लोग अभी भी यह सोचते है कि हमारे घर के लोग राजा बने तो हम भी राजा बनेगे. इसके लिए उनको सबसे पहले जनता के दिल में जगह बनाना होगा. तभी उनका यह सपना पूरा होगा.
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि देश में एक सविंधान लागू है. पूरा देश एक है तो हमारे साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है. इसको लेकर हमारे समाज को जागरूक होना पड़ेगा. हमारे समाज के लोगों को समझना होगा कि उनके वोट का किम्मत उतना ही है जितना देश के सबसे अमीर लोगों के वोट का कीमत है. देश में हमारा भी उतना ही हक़ हो जितना उन लोगों का है. इसीलिए हम सब को एक साथ मिलकर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ना होगा. हमारे समाज के लोगों को दिल्ली में आरक्षण, बंगाल में आरक्षण है, पंजाब में आरक्षण है तो फिर बिहार में आरक्षण क्यों नहीं होना चाहिए. इसके लिए हम कई बार अनशन पर बैठे है. लेकिन हमारी बात को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है. मुझे अब यही लगता है कि जिनके पास भी हम अपनी शिकायत लेकर जा रहे हैं वह अपनी ही सुना जा रहा है. इसीलिए उस जगह अब हमे ही बैठना होगा और इस जगह पर ले जाने का काम आप लोगों का ही हैं.