राहुल गांधी की आज पटना एमएलए-एमपी कोर्ट में पेशी
- Post By Admin on Apr 12 2023

पटना: मोदी उपनाम पर टिप्पणी की वजह से दो साल कारावास की सजा और संसद की सदस्यता खो चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज (बुधवार) पटना एमएलए-एमपी कोर्ट में पेशी है। राहुल के खिलाफ यह मामला 2019 में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने दर्ज कराया था।
राहुल एमएलए-एमपी कोर्ट पहुंचेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि यदि राहुल गांधी का पटना दौरा बनता है तो वह सीधे एयरपोर्ट से एमएलए-एमपी कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचेंगे। साल 2019 के इस केस में एमपी एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल को राहुल गांधी को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का समन जारी किया था। इस केस में राहुल को जमानत मिल चुकी है। इस मामले में पांच गवाह भी हैं। इनमें सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं।