राहुल गांधी पर चले देशद्रोह का मुकदमा: गिरिराज सिंह
- Post By Admin on Mar 13 2023

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले लन्दन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी थी. इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पिटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. राहुल गांधी के द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर अपने देश को अपमानित किया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश से बाहर जाकर जिस तरह से भारत के लोकतंत्र और संसद का अपमान किया है उसको लेकर लोकसभा के अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए. जिस इंसान ने सदन में 52 मिनट तक गालियां देने का काम किया है. झूठे आरोप लगाने का काम किया है. वह व्यक्ति विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र और संसद को अपमानित करने का काम कर रहा है. देश को अपमानित करने वाले ऐसे व्यक्ति के उपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. गिरिराज सिंह ने आगे कहा भारत ही एक ऐसा देश है जहां टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य रहते है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लन्दन में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि RSS की वजह से भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पिटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवाद संगठन है. आरएसएस ने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. उन्होंने कहा था कि आरएसएस ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है. भारत में न्यायपालिका, संसद, चुनाव आयोग और प्रेस सभी खतरे में हैं.