राबड़ी देवी से पूछताछ हुई खत्म, लौटी सीबीआई की टीम
- Post By Admin on Mar 06 2023

पटना: नौकरी देने के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची थी. सीबीआई ने पूर्व मंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की. करीब पांच घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गई. सीबीआई की टीम सुबह दस बजे 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंची थी.
बता दें कि सीबीआई की टीम जैसे ही बाहर निकली वैसे ही पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी विधान परिषद के लिए रवाना हो गई. विधान परिषद पहुंचने के बाद पूर्व सीएम गुस्से में दिखी. मीडियाकर्मियों ने जब राबड़ी देवी से सीबीआई की रेड के बारे में पूछी तो राबड़ी देवी ने कहा कि हमारे यहां यह सब चलता रहता है. कुछ नहीं हुआ है. थोड़ी ही देर बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वहां पहुंचे और राबड़ी देवी को अपने साथ लेकर सदन में चले गए.