स्वतंत्रता दिवस थीम पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, 342 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

  • Post By Admin on Aug 13 2025
स्वतंत्रता दिवस थीम पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, 342 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

लखीसराय : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को लखीसराय खेल भवन में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 342 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय आंदोलन, स्वतंत्रता दिवस से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों और सामान्य ज्ञान पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए, जिनका उत्तर उन्होंने ओएमआर शीट पर भरा।

इस आयोजन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय, बालिका विद्यापीठ लखीसराय सहित कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को गहराई से समझाना रहा।