लंगट सिंह कॉलेज में भारत छोड़ो आंदोलन स्मृति दिवस का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 09 2024
लंगट सिंह कॉलेज में भारत छोड़ो आंदोलन स्मृति दिवस का आयोजन

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में आईक्यूएसी की ओर से "भारत छोड़ो आंदोलन स्मृति दिवस" धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस आंदोलन की भूमिका और महत्व पर विचार प्रस्तुत किए।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर ओमप्रकाश राय ने स्वतंत्रता संग्राम के इस महत्वपूर्ण अध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने देश में एकता और भाईचारे की भावना को गहरा किया। इस आंदोलन के दौरान, छात्रों ने स्कूल-कॉलेज छोड़ दिए और लोगों ने अपनी नौकरियों से इस्तीफा दे दिया, जिससे इस आंदोलन ने अन्य पूर्ववर्ती आंदोलनों को पीछे छोड़ दिया।

मुख्य वक्ता, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अर्धेंदु ने बताया कि महात्मा गांधी ने इस आंदोलन में "करो या मरो" का नारा दिया था। इस समय इंग्लैंड, जो दूसरे विश्व युद्ध में उलझा था, को भारत में ऐसे आंदोलन की उम्मीद नहीं थी। इस आंदोलन ने ब्रिटिश हुकूमत को हिला दिया और 1942 का आंदोलन 1857 के बाद स्वतंत्रता के लिए चलाए गए आंदोलनों में सबसे विशाल और तीव्र साबित हुआ। आंदोलन के अंत में ब्रिटिश सरकार को यह संकेत देना पड़ा कि जल्द ही सत्ता भारतीयों को सौंप दी जाएगी।

प्रोफेसर विजय कुमार ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महात्मा गांधी की शिक्षाओं को याद किया। प्रोफेसर एसएन अब्बास ने भाषाई स्वावलंबन की आवश्यकता पर बल दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आईक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर एसआर चतुर्वेदी ने कहा कि महापुरुषों के योगदान को अगली पीढ़ी को अवगत कराना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. इम्तियाज, रोहन कुमार, ऋषि कुमार, इस्तेखार आलम, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।