मुशहरी प्रखंड के अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल , सामूहिक उपवास शुरू

  • Post By Admin on Sep 27 2024
मुशहरी प्रखंड के अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल , सामूहिक उपवास शुरू

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को अंचल की कार्यप्रणाली में सुधार और अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर 48 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू हुआ। इस उपवास का मुख्य उद्देश्य अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, दलालों और बिचौलियों द्वारा किए जा रहे किसानों के शोषण को समाप्त करना है। उपवास में शामिल लोगों का कहना है कि दाखिल खारिज, परिमार्जन, बंटवारा और चकबंदी के कारण जमीन से संबंधित बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है, जिसे बगैर सुधार किए हुए सर्वे का काम संभव नहीं है।

धरना प्रदर्शन के दौरान भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आमजन जुटे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजहंस यादव ने की, जबकि संचालन ललन कुशवाहा ने किया। अनशन पर बैठे प्रमुख नेताओं में मुक्तेश्वर मुकेश, अजय ठाकुर, नगीना साह, और अन्य शामिल थे। धरना को संबोधित करते हुए परशुराम पाठक (माले नेता), उपेंद्र तिवारी, भूषण ठाकुर, सुनील सिंह, और अन्य वक्ताओं ने अंचल की गड़बड़ियों को उजागर किया और सुधार की मांग की।

सभा और उपवास का कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी को सूचना दी कि जब तक जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर से वार्ता नहीं होती, तब तक धरना और उपवास जारी रहेगा।