विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कठपुतली कलाकार सुनील सरला को सम्मान

  • Post By Admin on Sep 09 2024
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कठपुतली कलाकार सुनील सरला को सम्मान

मुजफ्फरपुर : सोमवार को जूरन छपड़ा स्थित आसव हॉस्पिटल में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की पूर्व संध्या पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि आर.बी. बी. एम. कॉलेज की प्राचार्य ममता रानी और रमेश केजरीवाल के साथ मुजफ्फरपुर के गणमान्य व्यक्तियों ने आत्महत्या जैसे अमानवीय और सामाजिक अपराध से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने बताया कि आत्महत्या अवसाद और मनोवैज्ञानिक विकार का परिणाम हो सकती है, जो किसी भी उम्र और परिस्थितियों में हो सकती है। उन्होंने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया और विशेषकर युवाओं को आत्महत्या से बचने के लिए सजग रहने की सलाह दी।

इस अवसर पर डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. अमृता, डॉ. श्रुति बंका, और चाइल्ड सर्जन डॉ. अजय भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार साथी द्वारा किया गया।