कोलकाता में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च
- Post By Admin on Aug 17 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : शनिवार को एक प्रयास मंच ने पुरानी गुदड़ी, बहलखाना रोड पर कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला। मंच के संस्थापक संजय रजक ने इस अवसर पर कहा कि जहां एक तरफ "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पढ़ी-लिखी और डॉक्टर बनी बेटी के साथ ऐसी जघन्य घटना बहुत दुखद है। उन्होंने बताया कि आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं चाहे वह कोचिंग से निकलते समय हो या घर से उठाकर ले जाकर किया जाए।
संजय रजक ने हाल ही में पारू में 9वीं की छात्रा के साथ हुए बलात्कार और हत्या का भी उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना अत्यंत दुखद है और इस पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
मार्च में प्रदीप मल्लिक, रोहन मल्लिक, रौशन मल्लिक, नीरज, देव, अक्षय काजल देवी समेत अन्य लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और भविष्य में बलात्कार और हत्या की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानून लागू किए जाएं।