राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Sep 23 2024

पटना : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को राग और आग का कवि बताते हुए पीटीईसी मसौढ़ी में आयोजित दिनकर जयंती समारोह में महाविद्यालय के अकादमिक प्रमुख और व्यंग्यकार डॉ. सुधांशु कुमार ने कहा कि दिनकर ने हिंदी कविता को छायावादी धुंधलके से बाहर निकालकर यथार्थ की धरातल पर स्थापित किया। दिनकर की कविताएं अन्याय, अत्याचार, राजनीतिक दासता और आर्थिक शोषण के विरुद्ध विद्रोह करती हैं। उन्होंने वंचित समाज की चिंताओं को अपनी कविताओं में मुखर किया और उन्हें सम्मान दिलाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और असर सर्वेक्षण कार्यक्रम के प्रभारी सुजीत कुमार ने दिनकर के सामाजिक न्याय और विश्वबंधुत्व के विचारों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्वेता सोनाली ने रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का पाठ किया और दिनकर को हिंदी साहित्य का सूर्य बताया।
समारोह में निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण जैसी साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।