नेशनल पब्लिक स्कूल में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित 

  • Post By Admin on Aug 24 2024
नेशनल पब्लिक स्कूल में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित 

मुजफ्फरपुर : जिले के शुक्ला रोड स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। द्वापर युग में अवतरित भगवान श्री कृष्ण के इस पावन पर्व को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर युवा समाजवादी नेता सेवादार अविनाश साई, लोक कलाकार सुनील कुमार, राजेश चंद्र श्रीवास्तव, और संजय रजक ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की।

स्कूल के निदेशक बब्बू कुमार, प्राचार्य प्रियंका शाह, सहायक प्राचार्य सुधा मथानी, सहायक निदेशक अनीता झा, वरिष्ठ शिक्षिका विमल गोस्वामी, शहिष्ता परवीन, पूजा कुमारी और अन्य शिक्षकों ने अतिथियों को अंग वस्त्र और भगवान श्री कृष्ण की प्रतीक चिन्ह स्वरूप चित्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान, छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की रूप-रेखा को जीवंत रूप से प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इन बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा। सेवादार अविनाश साई ने अपने संबोधन में नेशनल पब्लिक स्कूल के होनहार बच्चों, विशेषकर मॉम केयर की सुविधा प्राप्त करने वाले बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की।

इस अवसर पर वार्ड 47 के अध्यक्ष रत्नेश्वर पांडे, अभिषेक श्रीवास्तव, रमेश राय, रंजन पटेल सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक भी उपस्थित थे।