नेताजी की जयंती व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Jan 24 2025
नेताजी की जयंती व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर कार्यक्रम आयोजित

समस्तीपुर : राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन अलायंस और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल यौन हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। जिसमें वीणा कुमार ने उनके बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद, बाल विवाह और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने के लिए समस्तीपुर, पटोरी, मोहनपुर, विद्यापतिनगर, सरायरंजन और मोरवा प्रखंड के सौ गांवों में महिलाओं, किशोरियों और युवाओं के साथ जागरूकता बैठक आयोजित की गई।

जागरूकता बैठक में रविन्द्र पासवान ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल यौन शोषण करना जघन्य अपराध हैं और भारतीय न्याय संहिता के तहत इनसे संबंधित सजा का प्रावधान है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम समाज से इन कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास करें।”

इस अभियान में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति कुमारी के नेतृत्व में सामुदायिक कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को इन समस्याओं के प्रति जागरूक किया। बैठक में प्रमुख रूप से रीता कुमारी, अमृता प्रीतम, रंजू कुमारी, ललिता कुमारी, वीभा कुमारी, अनिकेत कुमार, रेखा कुमारी, बलराम चौरसिया, स्मृति कुमारी, नवनीत कुमार, माजदा खातुन सहित अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।