राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आरबीबीएम में कार्यक्रम आयोजित 

  • Post By Admin on Sep 24 2024
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आरबीबीएम में कार्यक्रम आयोजित 

मुजफ्फरपुर : जिले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आरबीबीएम में कार्यक्रम आयोजित के रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर की सफाई से हुई, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. ममता रानी की अध्यक्षता में एनएसएस स्थापना दिवस और नव नामांकित छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। अपने संबोधन में प्राचार्या ने कहा कि एनएसएस जीवन जीने की कला सिखाता है और व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है। मुख्य अतिथि डॉ. विकास नारायण उपाध्याय ने छात्राओं को स्लम को गोद लेकर उसे मॉडल स्लम बनाने का सुझाव दिया, जिसे समाज सेवा का सच्चा रूप बताया।

कार्यक्रम का संयोजन और संचालन प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार निगम ने किया। इस दौरान नव नामांकित छात्राओं को बैज और डायरी प्रदान की गई। क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु कुमारी, द्वितीय स्थान अंतरा कुमारी, और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से वैष्णवी, नेहा, मुस्कान, इंशा, और अनुष्का को प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें नुजहत, मानसी, स्वेता, सिल्की, और प्रशंसा का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ. अंकिता सिंह, केशू रंजन, और ऋषि कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।