लंगट सिंह महाविद्यालय में फेयरवेल सह नए सत्र शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Sep 19 2025
लंगट सिंह महाविद्यालय में फेयरवेल सह नए सत्र शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के जूलॉजी विभाग में शनिवार को एक भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 2023-25 सत्र के एमएससी उत्तीर्ण छात्रों को विदाई दी गई और 2024-26 सत्र में नामांकित नए छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने की।

अपने संबोधन में प्रो. कनुप्रिया ने शिक्षा पूर्ण कर नए सफर पर आगे बढ़ रहे छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कॉलेज से मिली सीख को जीवनभर याद रखना चाहिए और अपने आचरण तथा कार्यों से माता-पिता, गुरुजनों और संस्थान का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे कॉलेज के पूर्ववर्ती संघ से जुड़कर भविष्य में भी संस्थान के विकास में योगदान दें। साथ ही, विभागीय स्तर पर एलुमनी मीट कराने की सलाह दी और कहा कि शिक्षक हमेशा छात्रों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे।

नए छात्रों को नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और प्रैक्टिकल कक्षाओं पर विशेष ध्यान देने की सीख दी गई। विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश दुबे ने कहा कि विभाग में शैक्षणिक और शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम में डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. निवेदिता, डॉ. आनंद कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।