बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

  • Post By Admin on Jan 20 2025
बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

समस्तीपुर : बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन के समस्तीपुर जिला इकाई की बैठक रविवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित लेनिन आश्रम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष बिरदेलाल यादव ने की। बैठक में जिले भर के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गहरी चर्चा की गई।

बैठक में डीएलएड रेगुलर सत्र 2015-17 और 2016-18 में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को उनकी विरमण तिथि से ग्रेड पे का लाभ देने की मांग उठाई गई। इसके अलावा, शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान, मृत शिक्षकों के आश्रितों को इपीएफ लाभ और विशिष्ट शिक्षकों के वेतन संरक्षण के मुद्दों पर भी गंभीरता से विचार विमर्श हुआ। बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि 1 से 5 कक्षा के बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए संवर्धन कोर्स कराए जाएं।

इसके अलावा, विशिष्ट शिक्षकों के प्राण नंबर जारी करने और समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। शिक्षकों द्वारा इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला और राज्य स्तर पर शीघ्र कार्यवाही की आवश्यकता बताई गई।

बैठक में जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला सचिव रामबाबू सिंह, जिला मीडिया प्रभारी गगन कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार मंडल, डॉ. विकास कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार झा, दिलीप कुमार, अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।