नदियों की पंचायत को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित 

  • Post By Admin on Sep 09 2024
नदियों की पंचायत को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित 

मुजफ्फरपुर : सोमवार को जिला स्थित मुक्तिधाम, सिकंदरपुर (बूढ़ी गंडक) नदी के तट पर पर्यावरणविदों द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता और पर्यावरणविद् ने आगामी 11 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नदियों की पंचायत के बारे में जानकारी दी। इस पंचायत में बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक, लखनदेई, अधवारा समूह की नदियों के साथ-साथ करेह, नून और अन्य नदियों के अस्तित्व को लेकर चिंता जताई जाएगी।

प्रेस वार्ता में बताया गया कि इन नदियों ने सदियों से जनजीवन को समृद्ध बनाया है, लेकिन विकास के नाम पर बन रहे तटबंधों, बराजों, फैक्ट्रियों और थर्मल पावर स्टेशनों से निकल रहे जहरीले कचरे के कारण इन नदियों का जीवन संकट में है। नदियों पर निर्भर नाविक, मल्लाह, किसान और अन्य लोगों की आजीविका और सांस्कृतिक जीवन गंभीर संकट में हैं।

गंगा और अन्य नदियों को बड़ी कंपनियों के हाथों सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और नदियों के किनारे सौंदर्यीकरण के नाम पर किसानों की जमीनों पर भी नजर गड़ी है। इन मुद्दों को लेकर 11 सितम्बर को आयोजित नदियों की पंचायत इन समस्याओं पर चर्चा करेगी। इस पंचायत में नदियों की मुक्ति अभियान की शुरुआत की जाएगी। 

प्रेस वार्ता में नरेश सहनी (कार्यक्रम संयोजक), राजेंद्र पटेल, शाहिद कमाल, विजय कुमार जयसवाल, सेवक अविनाश कुमार, समीरा खातून, हसमत अली उर्फ काले खां, संगीता सुभाषिनी, जयचंद्र कुमार और सुनील सरला (मीडिया सलाहकार) उपस्थित थे।