राजस्व महा अभियान की तैयारी पूरी, 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा अभियान
- Post By Admin on Aug 13 2025

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को निदेशक चकबंदी, राकेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में राजस्व महा अभियान की जिला स्तरीय तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से प्रगति की समीक्षा करते हुए निदेशक ने लखीसराय की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और सभी अंचलाधिकारियों को मनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि जरूरतमंदों को अधिकतम लाभ मिल सके।
राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड में मौजूद त्रुटियों को घर-घर पहुंचकर सुधारना है। इस दौरान प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान से जुड़ी अशुद्धियों का समाधान किया जाएगा। साथ ही उत्तराधिकार नामांतरण, वंशावली के आधार पर जमाबंदी, बंटवारा नामांतरण और संयुक्त जमाबंदी के हिस्सेदारों के नाम अलग-अलग दर्ज करने की कार्रवाई होगी।
अभियान को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा — पहले चरण में तैयारी संबंधी गतिविधियां, दूसरे चरण में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक घर-घर जमाबंदी वितरण और शिविर आयोजन, तथा तीसरे चरण में 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक अनुवर्ती कार्य होंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, विशेष कार्य पदाधिकारी शशि कुमार, वरीय उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार समेत सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।