राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित विप्लवी पुस्तकालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू

  • Post By Admin on Jan 09 2023
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित विप्लवी पुस्तकालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू

बेगूसराय: राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित बेगूसराय के विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां में 23 एवं 24 मार्च को शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर पुस्तकालय के देवी वैदेही सभागार में पुस्तकालय अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पुस्तकालय समिति की विस्तारित बैठक की गई। इस अवसर पर पुस्तकालय सचिव आनन्द प्रसाद सिंह के द्वारा पिछले कार्यक्रम के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

बैठक में 23 एवं 24 मार्च को शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन पर विचार किया गया। जिस प्रस्ताव का उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों के बीच मेधा चयन प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन विप्लवी पुस्तकालय द्वारा किया जाएगा।इसमें सफल प्रतिभागी को आयोजन के अवसर पर आए अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए संचालन समिति का गठन किया गया, जिसके संयोजक अवनीश राजन बनाये गए। यह आयोजन कोरोना काल से बंद था, लेकिन इस वर्ष पुनः आयोजित हो रहा है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर पुस्तकालय स्मारिका ''हाँक'' का प्रकाशन भी किया जाएगा, जिसके प्रधान संपादक राजेन्द्र राजन एवं संपादक मनोरंजन विप्लवी बनाए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारी एवं अन्य कार्यों के लिए विभिन्न विभागों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेवारी तय कर तैयारी प्रारंभ हो गई है। आनेवाले नामचीन अतिथियों से संपर्क किया जा रहा है, स्वीकृति मिलते ही नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

मनोरंजन विप्लवी ने बताया कि कि पुस्तकालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है। इसमें पूरे जिले के बुद्धिजीवियों का सहयोग मिलता रहा है। इसी की बदौलत यह शिक्षाकेंद्र शिक्षा और साहित्य जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है।