शिवहर की पहली महिला DM बनी प्रतिभा रानी, पति है मोतिहारी SP

  • Post By Admin on Dec 10 2025
शिवहर की पहली महिला DM बनी प्रतिभा रानी, पति है मोतिहारी SP

शिवहर : बिहार का सबसे छोटा जिला कहलाने वाला जिला शिवहर है। शिवहर क्षेत्रफल की दृष्टि से भले ही छोटा जिला है, मगर जनसंख्या के नजरिए से सबसे छोटा जिला शेखपुरा है। 203 गांव और 53 पंचायतों वाले इस जिले में पहली बार महिला डीएम की पोस्टिंग हुई है। सरकार के स्तर से जारी अधिसूचना में शिवहर के नए डीएम के रूप में प्रतिभा रानी की पोस्टिंग की गई है। अबतक जितने भी डीएम यहां रहे हैं, वो पुरूष ही थे। प्रतिभा रानी का नाम शिवहर जिले की पहली महिला डीएम के रूप में जाना जाएगा।

वर्तमान डीएम को मिला सिवान का जिम्मा

जिले के वर्तमान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय का तबादला कर दिया गया है। वे सिवान के डीएम बनाए गए हैं। उनके स्थान पर यानी नए डीएम के रूप में प्रतिभा रानी की पोस्टिंग हुई है। वो 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। प्रतिभा रानी वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधीन एड्स कंट्रोल सोसाइटी की परियोजना निदेशक हैं। इसके साथ ही वो ग्रामीण विकास विभाग के जल-जीवन-हरियाली की मिशन निदेशक की अतिरिक्त प्रभार में हैं।

शिवहर की 31वीं डीएम बनेगी प्रतिभा रानी 

6 अक्टूबर 1994 को शिवहर को एक जिले के रूप में घोषित किया गया था। उससे पूहले शिवहर, सीतामढ़ी जिले में ही था। शिवहर को जिला बने करीब 31 वर्ष हो चुके हैं। ये संयोग है कि नई डीएम प्रतिभा रानी शिवहर जिले की 31वीं डीएम के रूप में जानी जाएंगी। वर्ष 2018 में आईएएस बनने के बाद प्रतिभा रानी की बिहार में पहली पोस्टिंग जमुई के एसडीओ के रूप में हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवहर में आठ ऐसे डीएम पोस्टिंग हो चुकी है, जो डायरेक्ट आईएएस थे। वर्तमान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय का कार्यकाल एक वर्ष 3 माह तक का रहा।

डीएम के पति हैं पूर्वी चंपारण के एसपी

नई डीएम प्रतिभा रानी के पति स्वर्ण प्रभात बगल के पूर्वी चंपारण जिला के एसपी है। सरकार के स्तर से जैसे ही डीएम के रूप में प्रतिभा रानी की पोस्टिंग हुई, तो उनके साथ ही उनके पति और पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात की चर्चा शुरू हो गई। जानकारों की मानें तो सरकार ने पूर्व निर्धारित नीति के तहत पति-पत्नी को अगल-बगल के जिलों में पोस्टिंग करती रही है। उसी नीति के तहत ही डीएम प्रतिभा रानी की शिवहर डीएम के रूप में पोस्टिंग मिली है। चर्चा है की बुधवार को वो डीएम का पदभार ग्रहण कर सकती हैं।