बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन
- Post By Admin on Dec 21 2024

शिवहर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई राजकीय डिग्री कॉलेज शिवहर में बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ की महाविद्यालय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। जिनमें डॉ. दिग्विजय दिवाकर को अध्यक्ष, प्रो.अशोक कुमार को महासचिव और डॉ. निमित्त प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया।
महाविद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में डॉ. विजय कुमार झा, डॉ. मणि भूषण मिश्रा, डॉ. रंजना कुमारी सिंह, डॉ. सनोज कुमार, डॉ. प्रकाश केशव, डॉ. रंजीत प्रसाद वर्मा, डॉ. अजय कुमार शरण, डॉ. उदय नारायण झा, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. दिग्विजय बिहारी और डॉ. देवव्रत नागभूषण का चयन किया गया।
बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने कॉलेज कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर, महासचिव डॉ. राघवमणी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नितेश कुमार, डॉ. अर्चना, डॉ. सर्वेश्वर सिंह, डॉ. राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस नए गठन से महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापकों के बीच समन्वय और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और यह संस्था विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी।