हार्ट अटैक से गृह रक्षक की मौत, पीएचसी डुमरी कटसरी में तैनात थे कृष्ण प्रसाद यादव
- Post By Admin on Nov 12 2024

शिवहर : जिले के गोसाईपुर निवासी और डुमरी कटसरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में तैनात गृह रक्षक कृष्ण प्रसाद यादव की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है, जब कृष्ण प्रसाद यादव अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।
सूत्रों के अनुसार, कृष्ण प्रसाद यादव डुमरी कटसरी पीएचसी में तैनात थे और अपनी नियमित ड्यूटी निभा रहे थेl तभी उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाl जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक के कारण उनकी जान चली गई।
गृह रक्षक कृष्ण प्रसाद यादव की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि कृष्ण प्रसाद एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति थेl जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन हमेशा निष्ठा से किया।
शिवहर के पुलिस प्रशासन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मृतक के पार्थिव शरीर को उनके गांव गोसाईपुर ले जाया गयाl जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। कृष्ण प्रसाद यादव की मौत से पीएचसी डुमरी कटसरी में काम कर रहे उनके साथियों में भी शोक की लहर है, और सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।