प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने अधिकारियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
- Post By Admin on Jan 03 2025

समस्तीपुर : नव वर्ष 2025 के शुभारंभ पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सदस्य कृष्ण भाई, सविता बहन, तरुण भाई और खुशबू बहन ने जिले के विभिन्न प्रमुख अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, जिला जज समीर कुमार, एसडीओ दिलीप कुमार, डीडीसी, डीआरएम, एडीआरएम, मेयर, डिप्टी मेयर और नगर निगम आयुक्त को बुके एवं ब्लेसिंग कार्ड प्रदान किए। ब्राह्माकुमारी बहनों और भाइयों ने इन अधिकारियों को नव वर्ष में सफलता की शुभकामनाएं दी और इस उम्मीद का इज़हार किया कि नए वर्ष में जिले में शांति, समृद्धि और अमन-चैन का माहौल बना रहे। इस दौरान, उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशहाली की कामना की।