लखीसराय में पोस्टल बैलेट मतदान शुरू, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने किया उत्साहपूर्वक मतदान
- Post By Admin on Oct 29 2025
लखीसराय : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत लखीसराय जिले में निर्वाचन ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा यह विशेष सुविधा उन कर्मियों को प्रदान की जाती है जो मतदान के दिन अपने निर्वाचन कार्यों के कारण सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं कर पाते।
इस सुविधा के अंतर्गत जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय में फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गई है, जहां प्रशिक्षण और पोस्टल बैलेट मतदान की व्यवस्था एक साथ की गई है। पहले दिन बुधवार को शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 64 कर्मियों तथा 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के 18 कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसके अलावा, लखीसराय में कार्यरत वे अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनका नाम किसी अन्य जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है, उनके लिए भी अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। यहां भी लगभग 150 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया।
जिला प्रशासन के अनुसार, सभी फैसिलिटेशन सेंटरों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हो रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि प्रत्येक कर्मी बिना किसी बाधा के मतदान कर सके।
पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की निगरानी कर रहे नोडल पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सुमन ने बताया कि सभी केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है और कर्मियों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने का सशक्त अवसर प्रदान करती है।