मुहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- Post By Admin on Jul 16 2024

कोटवा: कोटवा में मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मोतिहारी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में डीएसपी सदर 2 सहित कई थाना प्रभारियों और सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च गढ़वा खजुरिया चौक से शुरू होकर विभिन्न गांवों से गुजरा।
डीएसपी जितेश कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च लोगों में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने और मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने के उद्देश्य से निकाला गया है। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मुहर्रम के जुलूस को लेकर सभी लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी।
मुहर्रम पर्व को लेकर कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस की यह पहल सराहनीय है और इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।