शादी समारोह से पुलिस ने 48 शराबियों को किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 02 2024

मुजफ्फरपुर : शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी और सेवन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते शुक्रवार रात को जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 लोगों को शराब पीने और पिलाने के मामले में गिरफ्तार किया। इनमें से अधिकांश लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। जबकि कुछ तस्कर थे। जो बारातियों को शराब सप्लाई करने के लिए वहां पहुंचे थे।
इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। जिसमें 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों के खिलाफ शराब पीने और पिलाने के मामले में कार्रवाई की गई है। इनमें से अधिकतर लोग बारातियों के रूप में शादी समारोह में शामिल हुए थे। जबकि कुछ लोग शराब के तस्कर थे। जो शराब की डिलीवरी करने के लिए वहां पहुंचे थे।
शिवेंद्र कुमार ने आगे कहा कि इस छापेमारी में शराब की बड़ी खेप भी बरामद की गई है और शराब तस्करों के वाहनों को भी जब्त किया गया है। इन तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शराब की तस्करी की इस तरह की घटनाओं पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है ताकि शराबबंदी के कानून का उल्लंघन न हो सके।
बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में शराब के तस्करी और सेवन की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। कुछ जगहों पर जहरीली शराब के सेवन से मौतों के मामले भी सामने आए हैं। जिससे राज्य सरकार और प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं। बावजूद इसके शराबबंदी के बावजूद इन घटनाओं को पूरी तरह से रोकने में प्रशासन को मुश्किलें आ रही हैं।
इस पूरे मामले में कार्रवाई जारी है और उत्पाद विभाग द्वारा सख्त कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है। बिहार सरकार की ओर से भी इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि राज्य में शराबबंदी की नीति को सही तरीके से लागू किया जा सके और शराब से होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।