गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस पर पीपल का वृक्षारोपण 

  • Post By Admin on Nov 25 2024
गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस पर पीपल का वृक्षारोपण 

मुंगेर : रविवार को बीएमपी-9 मैदान जमालपुर में पर्यावरण भारती के तत्वावधान में गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान दिवस पर पीपल का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी महेश यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान जमालपुर नगर के पर्यावरणविद् ई. प्रवीण कुमार बर्णवाल ने कहा कि "भारत के संतों, गुरुओं और शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण अभियान से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। सभी को ‘एक वृक्ष महापुरुष के नाम’ अभियान चलाना चाहिए।"

पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शांडिल्य ने बताया कि सिख पंथ के 9वें गुरु तेगबहादुर साहब ने धर्म की रक्षा के लिए 24 नवंबर 1675 को बलिदान दिया। उनका जन्म 1 अप्रैल 1621 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। बचपन में उनका नाम त्यागमल था लेकिन उनकी तलवारबाजी के कौशल को देखकर उनके पिता गुरु हर गोविंद साहब ने उनका नाम तेगबहादुर रखा।

राम बिलास शांडिल्य ने बताया कि कश्मीरी पंडितों और अन्य हिंदुओं को जबरन धर्मांतरण से बचाने के लिए गुरु तेगबहादुर साहब ने मुगल बादशाह औरंगजेब का विरोध किया। इसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया और 24 नवंबर 1675 को दिल्ली के चांदनी चौक में उनका बलिदान हुआ। आज उस स्थान पर शीशगंज गुरुद्वारा स्थित है। गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान की स्मृति में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण भारती के सदस्यों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से ई. प्रवीण कुमार बर्णवाल, मनीष आनंद, राम बिलास शांडिल्य, महेश यादव, रवि, पप्पू, कर्मवीर, रणवीर और अन्य लोगों ने वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए इस पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।