मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल ओपीडी में टूटी कुर्सियों से मरीजों को परेशानी, प्रशासन बेखबर

  • Post By Admin on Sep 12 2024
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल ओपीडी में टूटी कुर्सियों से मरीजों को परेशानी, प्रशासन बेखबर

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां टूटी पड़ी हैं, जिससे मरीजों को काफी असुविधा हो रही है। बुजुर्ग महिला और पुरुष समेत सभी मरीजों को घंटों लाइन में खड़े रहकर डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही के कारण मरीजों में रोष व्याप्त है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मरीजों का कहना है कि बैठने के इंतजाम न होने के कारण उन्हें कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है, परंतु अस्पताल प्रशासन इस पर पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है।