समस्तीपुर मंडल में संसदीय समिति की बैठक, शिवकुमार प्रसाद को किया गया सम्मानित
- Post By Admin on Jan 22 2025

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के मंथन हाल में संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंडल में स्थित सभी सांसदों ने हिस्सा लिया। बैठक में हाजीपुर के महाप्रबंधक के साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रमुख विभागीय अधिकारी में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद भी शामिल थे, जो आगामी 31 जनवरी को रेल सेवा से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
बैठक के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव, एसीएम राजेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। पूर्व मंडल मंत्री एससी/एसटी रेलवे समस्तीपुर मंडल लालबाबू राम के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शिवकुमार प्रसाद का गर्मजोशी से सम्मान किया।
सम्मान समारोह में रामाकांत राम (जोनल उपाध्यक्ष), संजय राम (ओएस कार्मिक), रविंद्र कुमार बैठा (ओएस कार्मिक), सुनील कुमार (टीआरडी), चंद्रदेव राम (पूर्व कैरिज जमादार), सोगारथ पासवान सहित अन्य कर्मचारियों ने उन्हें चादर, पाग, माला और बुके से सम्मानित किया।
लालबाबू राम ने अपने संबोधन में शिवकुमार प्रसाद की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और समाज में सक्रिय सामाजिक कार्य करने की कामना की। इस बैठक के दौरान रेल सेवा के भविष्य और कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।