पंचतत्व में विलीन हुए सांसद पप्पू यादव के पिता, पटना AIIMS में ली अंतिम सांस

  • Post By Admin on Sep 17 2024
पंचतत्व में विलीन हुए सांसद पप्पू यादव के पिता, पटना AIIMS में ली अंतिम सांस

मुजफ्फरपुर : बिहार के पूर्णिया ज़िले से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधन मंगलवार सुबह पटना ऐम्स में हो गया I 83 साल के उनके पिता चंद्र नारायण यादव कुछ समय से बीमार थे I उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था I दो साल से उनकी शरीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं थी I यहाँ तक की चलना फिरना भी बंद था।

पप्पू यादव ने एक्स पर इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए लिखा, “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं हूँ I"

पप्पू यादव के पिता का निधन सुबह करीब 6 बजे पटना एम्स में हुआ I वह पटना एम्स में भर्ती थे I इस बात की जानकारी खुद पप्पू यादव ने दी I पप्पू यादव ने पिता के निधन पर दुख जताया I पप्पू यादव के परिवार के सदस्य भी पटना एम्स में मौजूद रहे I पप्पू यादव के साथ मां शांति प्रिय रंजन, पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन, बहन डॉक्टर अनिता रंजन, बहनोई डॉक्टर जितेंद्र कुमार मौजूद रहे I

पिता की तबीयत खराब होने की वजह से पप्पू यादव के पिता को 3 सितंबर को पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था I सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल पहुंचकर पिता से मुलाकात की थी और हालचाल जाना था I पप्पू यादव ने अपने पिता चंद्र नारायण यादव पूर्णिया से 8 सितंबर को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया I पिता को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाने की जानकारी पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी I

9 सितंबर, 2024 को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पप्पू यादव ने लिखा था कि मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं I कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं I जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं I मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है I

मंगलवार को पटना से पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक आवास पूर्णिया जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर एनएच 28 पर उनके समर्थकों द्वारा उनके पिता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और पप्पु यादव को सांत्वना दिया ग