25 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच चरणों में कराए जाएंगे पैक्स चुनाव
- Post By Admin on Oct 04 2024

मुजफ्फरपुर : पैक्स चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। इन चुनावों का संचालन बैलेट पेपर से किया जाएगा और सरकार द्वारा पहले से लागू आरक्षण व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। चुनाव की अधिसूचना 15 नवंबर को जारी की जाएगी।
चुनाव की सुचारु रूप से तैयारी के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी जिलाधिकारियों, उप विकास आयुक्तों और जिला सहकारिता पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। राज्य के 6819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियां अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिश शंकर, सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह और डीआईजी, हेडक्वार्टर विवेक कुमार ने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिश शंकर ने जानकारी दी कि पिछला पैक्स चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था, जिसमें 6819 पैक्सों में चुनाव संपन्न हुआ था। इस वर्ष 25 नवंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और मतदान के दिन ही मतगणना भी कराई जाएगी। किसी कारणवश अगर मतगणना नहीं हो पाती है तो मतपेटियां वज्रगृह में रखी जाएंगी और अगले दिन मतगणना कराई जाएगी।
पैक्स चुनाव के संबंध में अक्टूबर में मुख्य सचिव और गृह सचिव के स्तर पर उच्चस्तरीय समीक्षा की जाएगी । जिसके बाद चुनाव के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगेगी। तीन साल से अधिक समय से पदस्थापित जिला और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को हटाने का भी निर्णय लिया गया है।