ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन ने अपनी मां को दी हरित श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Jan 03 2025

समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा प्रखंड के ढरहा कुशवाहा टोला निवासी और पर्यावरण प्रेमी ‘ऑक्सीजन मैन’ के नाम से मशहूर राजेश सुमन ने अपने दिवंगत मां, राम कुमारी देवी के श्राद्धकर्म पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी मां के सम्मान में 1000 फलदार पौधों का वितरण किया। यह कार्यक्रम ‘हरित श्रद्धांजलि’ के नाम से आयोजित किया गया। जिसमें समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया गया। इस पौधा वितरण कार्यक्रम में कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। जिनमें भारत सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता, यूथ आइकॉन निशिकांत सिन्हा, समस्तीपुर के जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार, यू. आर. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. घनश्याम रॉय और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए राजेश सुमन और उनकी पत्नी पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर राजेश सुमन ने कहा, “मेरी मां का आशीर्वाद और उनका आर्दश हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं अपनी मां की याद में कुछ ऐसा करना चाहता था। जिससे समाज और पर्यावरण का भला हो। हम जितने अधिक पौधे लगाते हैं, उतना ही हमारे भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलती है।” कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की आवश्यकता है, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण की दिशा में जागरूक किया जा सके।