ईंट व्यवसायी के लापता बेटे की बरामदगी को लेकर आक्रोश, ग्रामीणों ने एनएच-28 पर किया सड़क जाम

  • Post By Admin on Oct 01 2024
ईंट व्यवसायी के लापता बेटे की बरामदगी को लेकर आक्रोश, ग्रामीणों ने एनएच-28 पर किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : करीब 10 दिनों से लापता मुजफ्फरपुर के ईंट व्यवसायी गोपाल कुमार सिंह के इकलौते बेटे नमन की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर-पटना एनएच-28 पर सड़क जाम कर दिया। रामदयालु से भीखनपुरा मोड़ तक लोगों ने आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

सड़क जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को काबू में लाने के लिए ग्रामीण एसपी विद्यासागर और शहरी एसडीपीओ विनता सिन्हा मौके पर पहुंची और परिजनों व प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।

नमन की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं एसडीपीओ विनता सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो लापता नमन की बरामदगी के लिए कार्य करेगी।

घटना के अनुसार, 23 सितंबर को नमन अपने दोस्त और उसके परिवार के साथ मुंगेर गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसकी कार मुंगेर के सुधि घाट से बरामद की गई है, लेकिन नमन का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद नमन की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोग और नमन के परिजन आक्रोशित हैं।