कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन, मुजफ्फरपुर में साहित्यिक उत्सव

  • Post By Admin on Dec 31 2024
कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन, मुजफ्फरपुर में साहित्यिक उत्सव

मुजफ्फरपुर : एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से डायट कॉलेज, रामबाग, मुजफ्फरपुर के सभागार में कवि गोष्ठी सह मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया। इस साहित्यिक समारोह में मुजफ्फरपुर के प्रमुख गज़लकारों और कवियों के साथ-साथ नये और उभरते हुए कवि-लेखकों की भी सहभागिता रही।

आतिथी और प्रतिभागी

इस कवि गोष्ठी और मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध गज़लकार महफूज आलम, पंकज कर्ण, बज्जिका कवयित्री हेमा सिंह, योगेन्द्र सिंह, हामीदी सर और पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी सहित कई सम्मानित साहित्यकार मंच पर उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनामिका कुमारी और धीरज कुमार शर्मा ने की। इसके अलावा संध्या देवी इस आयोजन की प्रेरणास्त्रोत रहीं।

नए प्रतिभावान कवि भी थे शामिल

इस आयोजन में कुछ नए और प्रतिभाशाली कवियों को भी मंच दिया गया। इन कवियों में मुजफ्फरपुर से सुजाता शर्मा, हेमंत कुमार, सुचिका श्रीवास्तव, अर्पणा कुमारी, मोतिहारी से विवेक कुमार, नालंदा से राजा रंजीत सिंह और सीतामढ़ी से अमीत कुमार शामिल रहे।

सहयोगी सदस्य

कार्यक्रम में अमीत कुमार झा, दीपिका कुमारी, जिशान अली, राज नंदनी और अंकित कुमार जैसे सहयोगी सदस्य भी मौजूद रहे और इस साहित्यिक उत्सव को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

एम एस केशरी पब्लिकेशन की विशेषता

एम एस केशरी पब्लिकेशन, जो कि मुजफ्फरपुर, बिहार की एक प्रमुख निशुल्क साहित्यिक पब्लिकेशन है ने अब तक अनगिनत लेखकों और कवियों को अपनी पहचान बनाने में मदद की है। इस पब्लिकेशन ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से साहित्यिक दुनिया में एक मजबूत स्थान बनाया है और इसे एक विश्वसनीय प्रकाशन के रूप में जाना जाता है।