लखीसराय विधिज्ञ संघ में संगठनात्मक हलचल, आम सभा ने अमरनाथ सिंह को दिया नेतृत्व का दायित्व
- Post By Admin on Dec 11 2025
लखीसराय : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय की आम सभा संघ भवन में अत्यंत सक्रियता के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। बैठक में अधिवक्ताओं ने निवर्तमान सचिव की कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति जताई। मॉडल रूल के विपरीत संघ संचालन, वित्तीय अनियमितता, फर्जी विपत्रों के माध्यम से गबन और संसाधनों के दुरुपयोग जैसे आरोपों ने सभा में तीखी प्रतिक्रिया उत्पन्न की। साथ ही कार्यकाल पूरा होने के बाद भी संघ का चुनाव न कराए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में गहरा असंतोष दिखाई दिया।
सभा में यह स्पष्ट किया गया कि संघ के नियमित चुनाव पूर्व में गठित तदर्थ समिति के नेतृत्व में कराए जाने हैं, जिसके संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ सिंह उर्फ़ रामाशंकर बाबू हैं। निवर्तमान सचिव द्वारा इस समिति का विरोध किए जाने के बाद बिहार बार काउंसिल ने नौ अधिवक्ताओं को कारण-पृच्छा नोटिस भेजते हुए संघ कार्यालय का ताला खोलने का निर्देश दिया था। इस आदेश ने अधिवक्ताओं के बीच और अधिक नाराज़गी पैदा की, जिसे आम सभा ने सर्वसम्मति से अनुचित बताते हुए निंदा की।
विस्तृत विचार-विमर्श के बाद सभा ने निर्णय लिया कि संघ का चुनाव मॉडल रूल के अनुरूप तत्काल कराया जाए और इस जिम्मेदारी को सर्वसम्मति से अमरनाथ सिंह उर्फ़ रामाशंकर बाबू को चुनाव अधिकारी के रूप में सौंप दिया गया। चुनाव प्रक्रिया को मजबूती देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जबकि मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम यादव को सदस्य बनाकर एक अलग समिति के गठन पर भी सहमति बनी।
सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता चंदु बाबू ने की, जबकि पूर्व सचिव रवि विलोपन वर्मा, रमेश कुमार त्रिपाठी, रामबालक यादव, संयोजक अमरनाथ सिंह उर्फ़ रामाशंकर बाबू, प्रदीप वर्मा, मो. रज़ा आलम, रजनीश कुमार, धनंजय सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति से सभा को सक्रिय और सार्थक बनाया।
आम सभा के निर्णयों से यह संकेत मिला है कि संघ में लंबे समय से लंबित संगठनात्मक सुधार और चुनाव प्रक्रिया अब नई गति और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ेगी।