गंगा मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय विमर्श को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन
- Post By Admin on Nov 26 2024

मुजफ्फरपुर : गंगा मुक्ति आंदोलन के तहत “गंगा बेसिन समस्या और समाधान” पर एक राष्ट्रीय विमर्श आयोजित करने के लिए मंगलवार को मझौलिया स्थित जयप्रभा नगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में गंगा मुक्ति आंदोलन के संस्थापक अनिल प्रकाश ने आगामी तीन दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श के बारे में जानकारी दी। जो 28, 29 और 30 नवम्बर को मिठनपुरा स्थित चंद्रशेखर भवन में आयोजित किया जाएगा।
सत्र में गंगा बेसिन की बढ़ती समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी। इस राष्ट्रीय विमर्श में देशभर के विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम, दिल्ली और पड़ोसी देश नेपाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही बांगलादेश और पाकिस्तान के सिंध नदी क्षेत्रों के स्थानीय समुदाय भी ऑनलाइन भाग लेंगे।
गंगा मुक्ति आंदोलन के संस्थापक अनिल प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन में मछुआ समुदाय, किसान, पशुपालक, गड़ेरिया, बुनकर और डोम समुदाय के लोग, साथ ही हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, वैज्ञानिक, पर्यावरणविद, अर्थशास्त्री, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, जल श्रमिक संघ और कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी इस विमर्श का हिस्सा होंगे।
तीन दिवसीय विमर्श का उद्देश्य गंगा बेसिन की समस्या और जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श करना है। इसमें “नदी बचाओ जीवन बचाओ” जैसे अभियानों को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की जाएगी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख आयोजकों में डॉक्टर धर्मेन्द्र, टी पी सिंह, प्रयाग सहनी, नरेश सहनी, चंदेश्वर राम, गौतम मल्लाह, मोहम्मद इदरीश, खुर्शीद अकबर, उदय, राजा राम सहनी, कृष्णा प्रसाद और कई अन्य प्रमुख समाजसेवी शामिल हैं।
इस आयोजन का उद्देश्य गंगा और उसके बेसिन में रहने वाले लाखों लोगों की समस्याओं को समाज के विभिन्न वर्गों के सामने लाना और उनके समाधान के लिए एक साझा मंच तैयार करना है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गंगा मुक्ति आंदोलन के मीडिया सलाहकार सुनील सरला ने किया।