कांवरिया सेवा शिविर सह वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 04 2024
कांवरिया सेवा शिविर सह वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज के एनएसएस इकाई के सौजन्य से कॉलेज परिसर में कांवरिया सेवा शिविर सह वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यकर्ताओं ने कांवरियों को आवश्यक चिकित्सा सेवा प्रदान की। जरूरतमंद कांवरियों के पैर की मरहम पट्टी और मालिश की गई, ताकि वे अपनी यात्रा को आसानी से जारी रख सकें।

कांवरियों को तरोताजा रखने के लिए नींबू पानी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कार्यकर्ताओं ने भोले बाबा के गीतों की प्रस्तुति कर कांवरियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य, डॉ. अनिता सिंह ने कहा, "मानव सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। थके हारे बाबा के भक्तों की सेवा करने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। सेवा शिविर के आयोजन से लोगों में सेवा भावना के साथ-साथ भक्ति भाव की ऊर्जा संचालित होती है। ऐसे आयोजन के लिए एनएसएस के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।"

कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. पयोली ने कहा, "कॉलेज परिसर में हर वर्ष कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है। यह पवित्र एवं आध्यात्मिक सेवा कार्य है। ऐसे कार्यक्रम से सेवा भावना के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।"

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में दर्जनों आयुर्वेदिक और छायादार पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 

मौके पर डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सारिका चौरसिया, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. ललित किशोर, अशोक कुमार, नीता कुमारी, दीपक कुमार, इंदल कुमार, उज्जवल कुमार, आलोक कुमार समेत अनेक शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। छात्रों में आकाश, आशीष, चंद्र विवेक, आलोक कुमार, जगमोहन, सोनू, राहुल, नितेश, अमन, नीरज, अभिषेक, सिद्धार्थ, प्रणव, कृष्णा, पुरुषोत्तम, ऋषभ, गुंजा, श्रावणी, नेहा, प्रतीक्षा, अंजलि, सृष्टि प्रसून, अंजलि, ईशा, पूजा, जिज्ञासा, और रत्ना ने कांवरियों की सेवा में अपना योगदान दिया। 

कार्यक्रम ने सेवा और भक्ति भाव का वातावरण बनाया, जिसमें हर एक सहभागी ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ हिस्सा लिया।