श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 20 2024
श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर : श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर शास्त्री नगर खादी भंडार चौक स्थित बाबा कोशलेश्वर नाथ शिवालय मंदिर और श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अनिल महाकाल ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें मोहल्ले और शहर के हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम से पहले राहुल ग्रुप द्वारा बाबा बर्फानी का महाश्रृंगार और पूजन संपन्न हुआ, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।

इस आयोजन की शुरुआत में बाबा बर्फानी के पूजन आयोजन समिति के अध्यक्ष मोनू कुमार, सोनू कुमार, मुनचुन कुमार, राहुल कुमार और अन्य युवा सदस्यों ने मिलकर प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया। वार्ड 47 विकास समिति के अध्यक्ष रत्नेश्वर पांडे, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रमेश राय, युवा समाजवादी नेता अविनाश साई, कठपुतली कलाकार सुनील सरला, राज्य स्तरीय कलाकार विकास पासवान और सुप्रसिद्ध कलाकार अनिल महाकाल को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सेवादार अविनाश साई ने किया। इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव, नागेंद्र पासवान, अर्जुन पासवान, गुलाब पासवान, चंचल वर्मा, चंदन ठाकुर, ओम पंडित सहित कई मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक आयोजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।