छठ पूजा के बाद यात्रियों के लिए महानगरों के प्रमुख स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
- Post By Admin on Nov 13 2024

हाजीपुर : छठ पूजा के बाद भारी यात्री भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रा में सुगमता लाने के लिए पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, गया, धनबाद सहित प्रमुख स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और अन्य प्रमुख शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी और अतिरिक्त व्यवस्थाओं के माध्यम से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विवरण:
रेलवे द्वारा विभिन्न प्रमुख मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
इनमें प्रमुख स्पेशल ट्रेनें निम्नलिखित हैं:
• रानी कमलापति, साबरमती की ओर जाने वाली गाड़ियाँ:
• 01664 सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल (31.12.2024 तक, प्रत्येक मंगलवार)
• 01662 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल (20.11.2024 तक, प्रत्येक रविवार एवं बुधवार)
• 09406 पटना-साबरमती स्पेशल (02.01.2025 तक, प्रत्येक गुरुवार)
• 09422 सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल (02.12.2024 तक, प्रत्येक सोमवार)
• अहमदाबाद, उधना की ओर जाने वाली गाड़ियाँ:
• 09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल (14.11.2024 को, 06.00 बजे)
• 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (31.12.2024 तक, प्रत्येक मंगलवार)
• 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (17.11.2024 को, 21.55 बजे)
• एसएमभीवी बेंगलुरू की ओर जाने वाली गाड़ियाँ:
• 03251 दानापुर-एसएमभीवी बेंगलुरू स्पेशल (30.12.2024 तक, प्रत्येक रविवार एवं सोमवार)
• 03245 दानापुर-एसएमभीवी बेंगलुरू स्पेशल (25.12.2024 तक, प्रत्येक बुधवार)
• नई दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियाँ:
• 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल (31.12.2024 तक, सप्ताह के 06 दिन)
• 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (31.12.2024 तक, प्रतिदिन)
• 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल (29.11.2024 तक, प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार)
• मुंबई, पूणे की ओर जाने वाली गाड़ियाँ:
• 01482 दानापुर-पूणे स्पेशल (22.11.2024 तक, प्रतिदिन)
• 05289 मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल (28.12.2024 तक, प्रत्येक शनिवार)
• सिकंदराबाद, यशवंतपुर, कोयंबटूर की ओर जाने वाली गाड़ियाँ:
• 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल (27.12.2024 तक, प्रत्येक शुक्रवार)
• 06056 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल (19.11.2024 तक, प्रत्येक सोमवार)
• हावड़ा, फिरोजपुर कैंट, कोटा आदि की ओर जाने वाली गाड़ियाँ:
• 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल (26.11.2024 तक, प्रत्येक मंगलवार)
• 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल (28.11.2024 तक, प्रत्येक गुरुवार)
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध:
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। ट्रेनों में प्रवेश के लिए कतारबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो। रेलवे के इस प्रयास से छठ पूजा के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित और समय पर पहुँच सकेंगे।